Monday, 9 February 2009

देखी मैंने ये पीठ मुद्राएँ ! (पुरूष पर्यवेक्षण )

इन दिनों पीठ पर प्यार की थपकी देते फिर रहे ओबामा
किसी का स्वामित्व स्वीकारना है तो झुक कर पीठ दिखा दीजिये -मतलब आगे की ओर झुक कर सर नीचे करते हुए .और अगर आप साष्टांग लेट ही गए तो फिर कहना ही क्या आपने सम्पूर्ण समर्पण ही कर दिया .वैसे यह साष्टांग दंडवत वाली मुद्रा अमूमन ईश्वर को ही समर्पितहोती है -उससे बड़ा जबरा कौन है ? मगर सावधान अगर आप ने मुड़ कर पीठ दिखा दी समझे गये काम से !इसका मतलब हुआ की आपने सामने वाले का अपमान कर डाला ! याद है फिल्मों में बादशाहों के दरबार के वे सीन जिसमें बादशाह के सामने फरियाद के बाद दरबार से वापस होते समय फरियादी या /और सैनिक उल्टे क़दमों ही चल कर बाहर निकलते दिखाए जाते हैं ! यहाँ पीठ दिखाने का भाव शत्रु से पीठ दिखा कर भाग जाने से बिल्कुल अलग है ।
किसी दबंग या सम्मानित आदमी के सामने ही मुड़ कर पीठ दिखाने का मतलब है की आप उसका अपमान कर रहे हैं .उसके प्रभुत्व को नजरअंदाज कर रहे हैं ! और ध्यान रहे किसी से तुंरत परिचय के बाद तो आप तुंरत उसकी ओर पीठ न मोडें -वह अपने को अपमानित समझेगा ! यह भाव भंगिमा शिष्टाचार के भी विरुद्ध है ,अपने बास से आफिस या आफिस से बाहर भी इसका ख़याल रखें !
एक मुद्रा है अपने दोनों हाथों को पीछे ले जाकर गर्दन के पीछे ,पीठ ऊपर बाँधना ! यानी "आर्म्स बिहाईंड बैक" यह एक बेहद दबंग मुद्रा है . ऊंचे स्टेटस ,राजसी परम्परा के लोग ,नेता लोग इस मुद्रा को अपना लेते हैं -यहाँ तक कि स्कूल के ग्राऊंड में बच्चों के बीच चहलकदमी करते मास्टर साहब भी अक्सर यह मुद्रा अपना लेते हैं भले ही इंसपेक्टर साहब के आ जाने पर भीगी बिल्ली बन झुक झुक कर पीठ दिखाते फिरें !
बच्चे झूंठ बोलते वक्त हाथों को पीठ पीछे ले जाकर उँगलियों को उलझाते है -किसी की पीठ थपथपाना कामतलब ही है शाबासी - उत्साहित करना ,यह दोस्ताना अंदाज भी है ,बधाई देने का लहजा भी है और हंसी मजाक की भी एक मुद्रा है ! यह किसी को प्रेम से बाहों में भर लेने का मिनिएचर फार्म है और इसका उदगम बचपन में स्नेहमयी माँ की गोद की सुरक्षा और उसका प्यार से पीठ को सहलाने और थपकियाँ देने से ही है .मुन्ना भाई एम् बी बी एस के सौजन्य से आज प्रचलित जादू की झप्पी का उदगम् भी यही है -अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा भी पीठ पर थपकी देना नहीं भूलते -इसका असर जादुई है -ख़ुद आजमा के देखें ! यह हमारे बचपन के कुछ बहुत आश्वस्ति भरे क्षणों की अनुगूंज है ।

21 comments:

योगेन्द्र मौदगिल said...

पीठ दिखाती दोनों ही पोस्ट अत्यंत प्रभावी है. विग्यान मेरा विषय नहीं रहा, पर जब मैं पढ़ता था उस वक्त आपके आलेख पढ़े होते तो निश्चित ही पढ़ लेता... जोरदार सर...

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सुंदर जानकारी दी आपने.

रामराम.

seema gupta said...

मुन्ना भाई एम् बी बी एस के सौजन्य से आज प्रचलित जादू की झप्पी का उदगम् भी यही है
" ये भी खूब रही......"

Regards

संजय तिवारी said...

जानकारी अच्छी लगी पढ़कर.

Himanshu Pandey said...

वाह ! पीठ मुद्राओं की अथ-इति.
मजेदार.

Anonymous said...

वाह, जबरदस्त रही ये कड़ी भी

Science Bloggers Association said...

सही कहा आपने, पीठ पर थपकी देते हुए आजकल ओबामा अक्‍सर दिख जाते हैं।
रोचक पोस्‍ट, बधाई।

निर्मला कपिला said...

आपका मुद्राकोश बहुत बडिया है जनकारी के लिये धन्यवाद्

P.N. Subramanian said...

ज्ञानवर्धक पोस्ट. आभार.

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत अच्छी जानकारी दी है।

रंजू भाटिया said...

सही रोचक लगी या कड़ी भी

mamta said...

काफ़ी बारीकी से observe किया है आपने । :)

बढ़िया रही ये जानकारी भी ।

Abhishek Ojha said...

बड़े अच्छे से पीठ दिखाई आपने :-)

महेन्द्र मिश्र said...

सुंदर जानकारी अत्यंत प्रभावी पोस्ट है.

प्रवीण त्रिवेदी said...

सच में ...... कल ही अकड़ कर चलते हैं सर जी!!
पर कहीं इंसपेक्टर साहब आ गए तो हैं न ..... गुणवत्ता का प्रमाण पत्र !!!
रोचक पोस्‍ट, बधाई।

Gyan Dutt Pandey said...

अनजाने में आत्मीयता के इन जेश्चर्स का प्रयोग करता ही रहा हूं।

राज भाटिय़ा said...

बहुत ही सुंदर ओर रोचक.
धन्यवाद

Alpana Verma said...

'पीठ थपथपाना....पीठ दिखाना ..पीठ पीछे- आदि..कहावतें -यह सब इसी पीठ की महिमा के कारण जन्मे हैं..-यह भी एक मुद्रा अध्ययन ही है..जो body language studies में सीखते हैं.
वैसे अनुभव ही सिखा देता है - कौन किस मुद्रा में है तो क्या कहने वाला है ,उस के मन में क्या चल रहा है...या उस का स्वभाव कैसा है...या व्यक्तित्व कैसा है!
अच्छा लेख..अच्छी प्रस्तुति.

Paise Ka Gyan said...

Animation in Hindi
Google Drive in Hindi
GSM in Hindi
Web Page in Hindi
4G in Hindi
Hotspot in Hindi

Paise Ka Gyan said...

Command Prompt in Hindi
Twitter in Hindi
Information in Hindi
Xerox in Hindi
Computer Data in Hindi
Broadband in Hindi

Paise Ka Gyan said...

Monitor in Hindi
Mobile Ram in Hindi
Google Play Store in Hindi
Projector in Hindi
Laptop in Hindi
Floppy Disk in Hindi
Bluetooth in Hindi
Google Maps in Hindi