Tuesday, 3 February 2009

कैसे लम्बी होती गयी जिराफ की गरदन ? (डार्विन द्विशती )


ठीक वैसे ही जैसे कि सेब का जमीन पर गिरना न्यूटन के दिमाग में एक प्रश्न चिह्न बनकर कौंध गया था -एक दूसरे वैज्ञानिक लैमार्क (१७४४-१८२९) को जिराफ की लम्बी गर्दन देखकर काफी हैरत हुई थी और इस मसले को हल करने में वे जी जान से जुट गये ! उन्होंने यह दावा किया कि जिराफ का पुरखा कभी छोटे मझोले आकार का रहा होगा किंतु वातावरण के परिवर्तनों के चलते जैसे जैसे उसके पसंद के पेड़ पौधे ऊंचे होते गए उसे उचक उचक कर खाने का उपक्रम करना पड़ता रहा होगा जिससे कालान्तर में जिराफ की गरदन लम्बी होती गयी । आशय यह कि अर्जित लक्षणों का पीढी दर पीढी संवहन होता है ऐसा लैमार्क ने सोचा .यहाँ तक तो सही था मगर उन्होंने अपनी इस व्याख्या को जब काई दूसरे उदाहरणों से साबित करना चाहा तो विवाद उठ खडा हुआ ।
लैमार्क ने समझाने का प्रयास किया कि यदि कोई पहलवान नियमित वर्जिश से अपनी मुश्कों को उभारता जाता है और उसकी आगामी पीढियां ऐसा ही करती चलती हैं तो एक अलग पहलवान जाति ही वजूद में आ जायेगी जिसकी आगामी वंशबेली बलिष्ठ मुश्कों वाली ही होगी ! लैमार्क ने इसका विस्तार से वर्णन अपनी पुस्तक जुलोजिकल फिलासाफी (१८०९) में किया है .मगर लोगों ने लैमार्क के दावों को जाँचना शुरू किया -एक वैज्ञानिक वीजमैन ने २४ पीढियों तक चूहों की पूंछ काटी और देखा कि फिर भी चूहों की पूंछ आगामी पीढियों में बरकरार है -मतलब यह कि लैमार्क का दावा कि अर्जित लक्षण पीढी दर पीढी चलते रहते हैं खोखला साबित हुआ !
दरअसल लैमार्क की व्याख्या ही त्रुटिपूर्ण थी -उपार्जित लक्षणों का वन्शानुगमन तो होता है पर यह एक दैहिक प्रक्रिया न होकर जनन कोशाओं के जरिये सम्पन्न होती है ! पर कैसे?? इसका उत्तर देने के लिए एक महान वैज्ञानिक धरती पर जन्म ले चुका था ! जिसके बारे में हम आगे जानेगें ! आज बस इतना ही !
ऊपर का चित्र बताता है कि कैसे जिराफ की गर्दन लगातार उपयोग के कारण लम्बी होती गयी और जिस प्राणी ने गर्दन नहीं उचकाई उसकी गर्दन वैसे ही छोटी रह गयी !
और यह रहे लैमार्क महाशय !

25 comments:

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

ये भी खूब रही ..
आज यही जिराफ
कितना अलग दीखता है
सारे चौपायोँ मेँ !!
- लावण्या

Anonymous said...

अगली कड़ी का इंतजार है, उन महान वैज्ञानिक कर बारे में जानने की इच्छा बलवती हो गयी है

Alpana Verma said...

जानकारी रोचक है.धन्यवाद.

Anonymous said...

अब व्यज्ञानिक लोग कह रहे हैं तो मानना ही पड़ेगा. जमुना पारी बकरा जमीन पर उगे झाडियों के पत्ते नहीं खता. ऊंची टहनियों के पत्ते ही उसे रास आते हैं. उस की गर्दन लम्बी नहीं हुई. अगले खेप का इंतज़ार रहेगा. आभार.

योगेन्द्र मौदगिल said...

बढ़िया जानकारी देने के लिये आभार...

seema gupta said...

कैसे जिराफ की गर्दन लगातार उपयोग के कारण लम्बी होती गयी और जिस प्राणी ने गर्दन नहीं उचकाई उसकी गर्दन वैसे ही छोटी रह गयी !
" ये भी बडा ही विचित्र सत्य है और अनोखी जानकारी है....तो ये बात इंसानों पर भी लागु होती होगी क्या ....."

Regards

Udan Tashtari said...

बहुत रोचक जानकारी..अब हम भी गरदन उचका उचका कर देखा करेंगे.

कुश said...

बचपन से ये विषय मेरी जिज्ञासा का कारण रहा है..

रंजू भाटिया said...

अपनी तो गर्दन वैसे ही भी जिराफ सी लम्बी है :) बढ़िया लगी जानकारी यह शुक्रिया

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत रोचक और लाजवाब जानकारी. जरुरत के हिसाब से प्रकृति भी चेंज करती चलती है.

रामराम.

Anonymous said...

यह पोस्ट पढकर इण्टरमीडिएट में पढे गये लैमार्क के सिद्धान्त की याद आ गयी।

Himanshu Pandey said...

हमने तो यह सिद्धान्त हाई-स्कूल में पढ़ा था. रोचक जानकारी के लिये धन्यवाद.
अगली पोस्ट सबके लिये प्रतीक्षित है.

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत रोचक जानकारी।आभार।

mamta said...

अच्छा तो ये कारण है जिराफ की लम्बी गर्दन का ।

Abhishek Ojha said...

चलिए मान लेते हैं :-)

राज भाटिय़ा said...

बहुत खुब, पहले बताते तो हम भी इस तरीके से खुद को लम्बा कर लेते.
धन्यवाद, इस जानकारी के लिये

Gyan Dutt Pandey said...

रोचक! अगली पोस्ट की प्रतीक्षा है।

Shastri JC Philip said...

डाक्टर साहब, आप तो जानते हैं कि मैं डार्विन की थियरी का पक्षधर नहीं हूँ. मैं मुख्यतया एक Empiricist हूँ. समस्या यह है कि आपने जो कहा है उसका Emprical प्रमाण अभी तक जिराफों के मामले में मिल नहीं पाया है.

सस्नेह -- शास्त्री

Anonymous said...

डार्विन का कहना है कि इंसान कभी बन्दर था. ये भी तो हो सकता है कि बन्दर कभी इंसान रहा हो.

Paise Ka Gyan said...

Hard Disk in Hindi
VSAT in Hindi
Ethernet in Hindi
Bad Sector in Hindi
Printer in Hindi
OTG in Hindi
ERP in Hindi
Facebook in Hindi

Paise Ka Gyan said...

Ping in Hindi
IMEI Number in Hindi
Digital Signature in Hindi
Gmail in Hindi
SQL in Hindi
Output Devices in Hindi
Utility in Hindi
FTP in Hindi

Vijay bhan Sir said...

Too Good Information Sir

Teach VIJAY JI said...

Whatsapp status video download

Vijay bhan Sir said...

DOWNLOAD WHATSAPP STATUS VIDEO

Vijay bhan Sir said...

Good information nice