Monday, 16 May 2011

विज्ञान में ईमानदारी,गुणवत्ता और सौन्दर्य की सूझ

विगत वर्ष भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार का एक अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन -पी सी एस टी भारत में आयोजित थी और तभी यह घोषणा हो गयी थी कि अगला सम्मलेन  इटली में होगा .अब पी सी एस टी सम्मलेन -२०१२ का मुख्य विचार बिंदु (फोकल थीम ) अभी अभी घोषित की गयी है -विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार में गुणवत्ता ,ईमानदारी और सौन्दर्य ! आयोजन फ्लोरेंस, इटली में १८-२० अप्रैल २०१२ को नियत हुआ है .यह जिन वैचारिक पहलुओं पर केन्द्रित है उनमें प्रमुख हैं -
Welcome to PCST 2012!

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार में गुणवत्ता का अर्थ 
  • विज्ञान के जन संचार का मूल्यांकन 
  • विज्ञान संचार की /में कलात्मक़ता 
  • पी सी एस टी के अकादमीय प्रकाशनों का दो दशक 
  • विज्ञान संचार की  नीति और सौन्दर्यशास्त्र 
  • सामाजिक विज्ञान का संचार 
  • पी सी एस टी के संचार की अनुवर्ती चुनौतियाँ 
  • विज्ञान संचार की उभरती प्रवृत्तियाँ और मुद्दे 
  • विज्ञान संचार के बदलते परिदृश्य (मीडिया ,फार्मेट ,माडल )
  • प्रौद्योगिकी संचार -पी सी एस टी की सोती सुन्दरी 
पंजीकरण खुला है ....यहाँ देखें!

6 comments:

Darshan Lal Baweja said...

लाभकारी होगा विज्ञान संचार मे

Gyan Dutt Pandey said...

ये सौन्दर्य का पुछल्ला काहे?

अभिषेक मिश्र said...

विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार में गुणवत्ता व ईमानदारी की जरुरत तो है ही.

राज भाटिय़ा said...

ईमानदारी बहुत दिनो बाद सुना हे यह शब्द जी,
बहुत सुन्दर प्रस्तुति.धन्यवाद

Patali-The-Village said...

विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार में गुणवत्ता व ईमानदारी की जरुरत तो है ही|

virendra sharma said...

थीम (विमर्श विषय )बताने के लिए आभार भाई साहब !