यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी के एक सैटलाईट ने अन्तरिक्ष की एक खूबसूरत सूक्ष्मतरंगीय फोटो उतारी है जिसे वे ब्रह्माण्ड की तस्वीर बताकर पुलकित हो रहे हैं ....चित्र वाकई खूबसूरत है ..बीच की उज्जवल पट्टी आकाशगंगा है और किनारे किनारे पर का प्रकाश महाविस्फोट की आदि किरणे हैं -सचमुच कितना रोमांचक !
सैटलाईट से प्राप्त यह चित्र मैक्स प्लांक वेधशाला द्वारा जारी किया गया है ...इसके लिए अभियान मई २००९ में शुरू किया गया था.आप जानते हैं कि सूक्ष्म तरंगे दृश्य प्रकाश की तुलना में लम्बी तरंगदैर्ध्यो किन्तु कम बारम्बारता लिए होती हैं ....यह पूरा मानचित्रण इन्ही तरंगो की ही सहायता से किया हुआ है .
आज सभी अखबारों में भी यह खबर सुर्ख़ियों में है .दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट जो मुझे पसंद आई ,जस की तस इस तरह है-
यह लगभग असंभव की तस्वीर सामने आने जैसा है। दावा है कि वैज्ञानिकों ने 'पूरे ब्रह्मांड' की तस्वीर खींचने में कामयाबी हासिल कर ली है। यह नहीं, इस तस्वीर में ब्रह्मांड में 'जन्मी' सबसे पुरानी रोशनी भी कैद है। इस असाधारण तस्वीर में उस 'बिग बैंग' के अवशेष भी छुपे हैं, जिससे 13.7 अरब साल पहले हमारा अंतरिक्ष अस्तित्व में आया था।
यह तस्वीर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के टेलीस्कोप 'प्लेंक' ने खींची है। इस टेलीस्कोप को 14 महीने पहले पृथ्वी से कई लाख मील दूर स्थित किया गया था। तब इस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष के एक-एक हिस्से की तस्वीरें खींचना शुरू की थी। जो अब मुकम्मल रूप में सामने है। पांच फीट लंबे इस टेलीस्कोप को बनाने में 16 साल लगे थे। प्लेंक के द्वारा खींची गई तस्वीर सोमवार को जारी की गई।
इस तस्वीर से कुछ बहुत ही रोचक तथ्य सामने आए हैं। जिनमें एक यह है कि अपने जन्म के वक्त ब्रह्मांड का रंग बैंगनी था। वर्तमान में इस बैंगनी, हल्के बैंगनी, लाल और गहरे गुलाबी रंग के अंतरिक्ष के मध्य में एक सफेद चमकदार रोशनी की पंट्टी है, जिसे हम आकाशगंगा कहते हैं। जो हमारे सौरमंडल का 'घर' है।
यूरोपीय स्पेस एजेंसी, ईएसए के डायरेक्टर ऑफ साइंस एंड रोबोटिक एक्सप्लोरेशन, डेविड साउथवुड ने कहा, 'यही वह पल है, जिसके लिए हमने प्लेंक का निर्माण किया था।' उल्लेखनीय है कि यह टेलीस्कोप बनाने में 90 करोड़ डॉलर [42 अरब रुपये] का खर्च आया था। उन्होंने कहा, 'हम इसके माध्यम से कोई जवाब नहीं दे रहे, बल्कि हम वैज्ञानिकों के लिए असीम संभावनाओं वाली जादुई दुनिया को खोल रहे हैं। इससे वे पता लगा सकेंगे कि हमारा ब्रह्मांड कैसे जन्मा और उसका उत्तरोत्तर विकास कैसे हुआ। कैसे वह सक्रिय है और उसकी गतिविधियां किस प्रकार की हैं।'
वैसे प्लेंक का काम इस तस्वीर के साथ खत्म नहीं हुआ है। यह सिर्फ शुरुआत है और यह टेलीस्कोप 2012 तक अपना मिशन खत्म होने से पूर्व पूरे ब्रह्मांड की कुल चार तस्वीरें तैयार करेगा। उसकी आने वाली तस्वीरों में और बेहतर परिणामों की उम्मीद की जा सकती है (आभार :दैनिक जागरण )
खबर के पीछे की खबर जैसा कि आप अब तक समझ गए होंगें यह है कि यह तस्वीर माईक्रोवेव से तैयार एक आकाशीय तस्वीर है जिसे बढा चढ़ाकर अलंकारिक रूप से ब्रह्माण्ड की तस्वीर बाताया जा रहा है ...वह ब्रह्माण्ड जो अनादि ,अखंड ,अभेद है तस्वीर में समा सकता है भला -आप ही बताईये न !
11 comments:
बैंगनी रंग के ब्रह्माण्ड की तस्वीर और उससे जुड़े तथ्य वाकई में आश्चर्य चकित करने वाली है .....
regards
कोई कोना छोड़ेंगे भी या नहीं? ब्रह्माण्ड की तस्वीर लेकर का कर लीजियेगा? धरती को गन्दा करके अब चन्द्रमा और मंगल को गन्दा करने का प्लान बना लिए हैं. बारह महीना मेहनत करके एक तस्वीर लेकर आये हैं जो कोई भी पेंटर खड़े-खड़े बना देगा. हम कहते हैं यह पेंटिंग है. क्या प्रूफ है कि यह ब्रह्माण्ड की तस्वीर है?
स्माइली...स्माइली...स्माइली..
-रोचक जानकारी --सुबह ही समाचारों में सुना था..अभी यहाँ विस्तृत रिपोर्ट पढ़ ली-तस्वीर सुन्दर कल्पना सी लग रही है.
*आप ने पूछा है--'कि आप ही बताईये न !'
जवाब आप ही के शब्द हैं-'बढा चढ़ाकर अलंकारिक रूप से ब्रह्माण्ड की तस्वीर बताया जा रहा है. '
दिलचस्प एवं ज्ञानवर्धक. आभार.
अद्भुत
फोटो खीचने के लिये तो उसके बाहर जाना पड़ेगा और वहाँ तक पहुँच गये तो वह ब्रम्हाण्ड का हिस्सा हो गया ।
आपकी पोस्ट शानदार है. अच्छा लगा.
प्रवीन जी की टिप्पणी, कुछ कोर्ट गर्डल के नियम का रूप है जिसकी चर्चा में अपने चिट्ठे पर कर रहा हूं।
आकाश गंगा यानि कि वह निहारिका जसमें हम हैं आकाश में दूधिया रास्ते की तरह दिखती है इसलिये यह आकाश गंगा (Milky way) कहलाती है। यह भी एक रोचक बात है यह ऐसे क्यों दिखती है।
फिर इस तस्वीर के बाहर क्या है ?
.
.
.
सवाल:-"वह ब्रह्माण्ड जो अनादि ,अखंड ,अभेद है तस्वीर में समा सकता है भला -आप ही बताईये न !"
जवाब कुछ-कुछ इस कथन में है:-
यह तस्वीर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के टेलीस्कोप 'प्लेंक' ने खींची है। इस टेलीस्कोप को 14 महीने पहले पृथ्वी से कई लाख मील दूर स्थित किया गया था। तब इस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष के एक-एक हिस्से की तस्वीरें खींचना शुरू की थी। जो अब मुकम्मल रूप में सामने है।
वैसे प्लेंक का काम इस तस्वीर के साथ खत्म नहीं हुआ है। यह सिर्फ शुरुआत है और यह टेलीस्कोप 2012 तक अपना मिशन खत्म होने से पूर्व पूरे ब्रह्मांड की कुल चार तस्वीरें तैयार करेगा।
सही शाब्दिक अर्थ में तो किसी भी चीज की तस्वीर उस से दूर होकर ही खींची जा सकती है पर ब्रह्मान्ड से बाहर तो कोई हो ही नहीं सकता और न कोई ऐसा कैमरा या आंख बन सकती है जो उसे एक ही फ्रेम में देख ले... अब विकल्प यही है कि किसी भी तरह की डिस्टर्बेंस के परे जाकर अनेकों फ्रेमों में तस्वीरें ली जायें और उनको मिला दिया जाये... सही शाब्दिक अर्थ में यह ब्रह्मान्ड की तस्वीर तो नहीं होगी परंतु यदि ऐसी कोई तस्वीर लेना संभव होता तो वह तस्वीर भी काफी कुछ ऐसी ही होती... 'प्लैंक' यही कर रहा है!
आभार!
...
यही सवाल तो हमें विज्ञानं की विद्यार्थी होने से पहले से परेशान करता रहा है की सारे ग्रह- उपग्रह ब्रह्माण्ड में समाये हैं तो ब्रह्माण्ड किसमे ...
भोजन थाली में , थाली टेबल पर , टेबल फर्श पर , फर्श घर में , घर जमीन पर , जमीन यानी पृथ्वी एक उपग्रह ब्रह्माण्ड में विचरण करती , और ब्रह्माण्ड कहाँ ..?
आपको पता मिल जाए तो जरुर बताएं ...!
Post a Comment