Monday, 7 September 2009

......और गायब हो गए शनि के सभी छल्ले !


इन दिनों जबकि हिन्दी ब्लॉग जगत कन्या राशि ( जो सौभाग्य या दुर्भाग्य से मेरी भी है ) पर आगामी ९ सितम्बर से शनि की साढे साती के आरूढ़ हो जाने का विवेचन कर रहा है शनि देव से ही जुडी एक विलक्षण खगोली घटना अभी पिछले ४ सितम्बर को घटित हुयी है -और देखा गया की शनि के सभी वलय /छल्ले ही गायब हो चुके हैं !

नहीं नहीं घबराने की कोई बात नही है -प्रत्येक १५ -१६ साल पर सूर्य के चक्कर लगाने के चक्कर में शनि महराज धरती से कुछ ऐसे कोण में आ जाते हैं की उनके छल्ले ही नही दीखते ! ४ सितम्बर को यही हुआ और तभी से शनि के छल्ले ही नही दिख रहे हैं जो अगले माह से ही दिखना आरम्भ करेगें !

आप इस साईट पर जाकर रोंगटे खडी कर देने वाली और भी विस्तृत जानकारी और वीडियो देख सकते हैं !

राहत है कि मेरी राशि वालों पर शनि आरूढ़ होगें तो छल्ले अदृश्य होगें ,इसे हम शुभ मान रहे हैं ! यानि हम शनि के घेरों से मुक्त हो घनचक्कर नही बनेगें -हा हा हा !

15 comments:

Meenu Khare said...

अच्छा लेख.

दिनेशराय द्विवेदी said...

कन्या राशि वालों को खुश-खबरी देने के लिए आप की जय! पश्चिम वाले कहते हैं कि हम भी कन्या राशि हैं।

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

शुभ काहे नहीं मानेंगे !
रद्दी तक अफरात फायदा दे जा रही है ;)

Chandan Kumar Jha said...

बहुत अच्छा लिखा है आपने ।


गुलमोहर का फूल

Udan Tashtari said...

सार्थक आलेख!!

seema gupta said...

शनि देव पर रोचक आलेख आभार

regards

Ghost Buster said...

अच्छा लेख. सार्थक लेख. बहुत अच्छा लिखा है आपने.

Ghost Buster said...

भूल सुधार:

अच्छा लेख. सार्थक आलेख!! बहुत अच्छा लिखा है आपने ।

गोभी का फ़ूल

रंजू भाटिया said...

रोचक जानकारी शुक्रिया

संगीता पुरी said...

मुझे भी इस बात की जानकारी नहीं थी .. इतने बडे यूनिवर्स में इन विशाल ग्रहों को भी मात्र एक विन्‍दु मानकर हमलोग गणना किया करते हैं .. जानकारी प्रदान करने के लिए धन्‍यवाद !!

ताऊ रामपुरिया said...

रोचक और सटीक जानकारी के लिये धन्यवाद.

रामराम.

Gyan Dutt Pandey said...

एक बढ़िया सस्ता टेलीस्कोप जुगाड़ लगे तो यह सब नजारा देखा जाये लाइव!
कहां मिलेगा रेडीमेड?

निर्मला कपिला said...

jजरा अपनी पडोसी ्राशी तुला का भी बता देते तो अच्छा था

Alpana Verma said...

और अधिक जानकारी मिली.आभार

arun prakash said...

कन्या राशि ही ऐसी है की उस पर आरूढ़ होते ही शनि के छल्ले ही गायब होने लगे
चल्लो के बिना शनि कन्या राशि का क्या बिगाड़ लेगा वैसे भी शनि पिछले ढाई वर्षों से कन्या राशि के पीछे पड़ा ही हुआ था
आपकी ब्लागिंग में तो प्रेम रसाभ्व्य्क्ति ही बढ़ी है तथा लोग आपके मुरीद हुए जा रहे हैं
शनि भी आपको पढेगा गुनेगा तथा किसी मेल की सुकन्या की तलाश में आगे बढ़ जायेगा , जय हो शनि महाराज मेरा तो आप से पीछा छूटा