Thursday, 21 January 2010

लखनऊ में पहली बार मीन मेला (फिशफेस्ट-२०१०)




उत्तर प्रदेश सरकार के राज चिह्न में धनुष के साथ मछलियाँ उत्कीर्ण हैं .संभवतः अर्जुन के लक्ष्य भेद की पुराकथा से प्रेरित. राज्य में पहली बार  अनूठे ढंग का एक मीन/मत्स्य मेला आयोजित होने जा रहा है .स्थान है मोती महल लान ,राणा प्रताप मार्ग ,लखनऊ और तारीखें -२९ से ३१ जनवरी .


उद्येश्य 
  • मात्स्यिकी क्षेत्र में संभावनाएं और विस्तार 
  • विभिन्न उपकरणों ,मत्स्य तकनीकों ,प्रजातियों एवं उत्पादों का प्रदर्शन 
  • तकनीकी प्रसार 
  • मत्स्य  सेक्टर में व्यवसायीकरण 
  • जन सहभागिता 
  • मत्स्य व्यंजनों की लोक गम्यता  

 मुख्य आकर्षण 
मत्स्य कृषकों /पालकों से आमुख चर्चा /परिचर्चा
विशेषग्य संसर्ग
मत्स्य व्यंजन प्रतियोगिता
मत्स्य प्रदर्शनी -साजो -सामान ,औषधियां ,फीड ,आदि विक्रय
सांकृतिक कार्यक्रम


फिश फेस्ट का उदघाटन श्री धर्म राज निषाद ,माननीय मंत्री, मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन २९ जनवरी को करेगें .आप भी भाग  ले सकते हैं -कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.
अब मैं भी आयोजन समिति और तकनीकी समिति  का सदस्य हूँ तो एक सप्ताह इसके आयोजन की सफलता में जुटना ही होगा .
आप सुधी जनों की शुभकामनाएं इस आयोजन के लिए निवेदित है .




11 comments:

तनु श्री said...

मीन-मेला ,पहली बार सुना ----
----सफल हो यही कामना है-------

दिनेशराय द्विवेदी said...

मुझे बुलावा नहीं आया। मैं भी मीन राशि हूँ।

mukti said...

अच्छी जानकारी दी है आपने. पर अफ़सोस यहाँ से लखनऊ बहुत दूर है.

उम्मतें said...

शुभकामनाएं !

राज भाटिय़ा said...

आप को इस आयोजन की सफलता की शुभकामनाये

Udan Tashtari said...

कार्यक्रम की सफलता के लिए हमारी शुभकामनाएँ.

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

फिश फ्राई खाने को मिलेगी? मैं पैसे देने को तैयार हूँ।

Himanshu Pandey said...

मीन मेला की कल्पना अच्छी है । मीन-मेला नाम सुनकर लगा कि किसी प्राचीन मिथकीय उत्सव का उल्लेख किया जा रहा हो!

आभार ।

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

इसी बहाने ब्लॉगर मेला भी हो जाएगा।
--------
ज्योतिष के पाखंड को तार-तार करता एक ज्योतिषाचार्य।
अगर महिलाओं के दाढ़ी-मूछें उग आएं तो?

Mithilesh dubey said...

बढिया लगा पढकर।

योगेन्द्र मौदगिल said...

Arvind g
KUMBH ke baad MEEN Mela hi to aaega....!!!!

JAI HO.....