Tuesday 29 December 2009

पहले आप पहचानिए यह क्या है ,फिर मैं तफसील से बताउंगा!

जी जरा अपने दृश्य और ज्ञान चक्षुओं की परीक्षा लीजिये और बताईये यह क्या है ? फिर मैं तफसील से बताता  हूँ कि यह है  क्या और मैंने क्यों यहाँ साईब्लोग पर इसे जगह दी है!

मुझे लगता है कि उन्मुक्त जी को तो सहजता से बता देना चाहिए मगर फिर भी देखता हूँ ? और सीमा गुप्ता जी ,अल्पना वर्मा जी ,संजय बेंगाणी साहब और मेरे प्रिय मित्र भूत भंजक सहित आओं आओं सब पहेली विद्वान् ,विदुषियों और बूझो यह है क्या आखिर?

15 comments:

Himanshu Pandey said...

मछली ही है न ! कौन-सी न पूछियेगा ! रोहू तो नहीं !

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

१. डोल्फिन
२. स्टार फिश
३. सील मछली..

अब इन तीनों में से कोई एक ज़रूर है.... final तीसरा ही समझिएगा...

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

मच्छी नहीं है !

दिनेशराय द्विवेदी said...

अगर यह इतनी छोटी न होती तो मैं कहता यह डॉल्फिन है।

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

डॉल्फिन के बच्चे - उत्तर भारत की नदियों वाले।

परमजीत सिहँ बाली said...

दिख तो मच्छली रही है......पर कौन सी पता नही..सील

राज भाटिय़ा said...

हिमांशु जी ने बता तो दिया आप ने जितना पुछा वो उतना ही जबाब है

Smart Indian said...

Blind dolphin? गांगेय सांइस?

उन्मुक्त said...

यह मत कहियेगा कि यह गेंजेस् डॉलफिन है।

rashmi ravija said...

kite fish...think so..

Udan Tashtari said...

मछली है जी!!


श्री रुप चन्द्र शास्त्री जी




-शत शत नमन एवं हार्दिक स्वागत अभिनन्दन-

आपके आने से यह मंच गौरवान्वित हुआ है.

आप को पहेली मंच से आने वाले नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ.

आराम से तसल्ली से जबाब दें, ढूंढते चलिये.

प्रवीण said...

.
.
.
Gangetic Dolphin लग रही है।

Ghost Buster said...

अनुराग जी ठीक लग रहे हैं. लेकिन और भी सोचना होगा.

Anonymous said...

sole/flat fish?

संगीता पुरी said...

बिहार की भाषा में ये बोवारी मछली कहलाती है !!