जी जरा अपने दृश्य और ज्ञान चक्षुओं की परीक्षा लीजिये और बताईये यह क्या है ? फिर मैं तफसील से बताता हूँ कि यह है क्या और मैंने क्यों यहाँ साईब्लोग पर इसे जगह दी है!
मुझे लगता है कि उन्मुक्त जी को तो सहजता से बता देना चाहिए मगर फिर भी देखता हूँ ? और सीमा गुप्ता जी ,अल्पना वर्मा जी ,संजय बेंगाणी साहब और मेरे प्रिय मित्र भूत भंजक सहित आओं आओं सब पहेली विद्वान् ,विदुषियों और बूझो यह है क्या आखिर?
15 comments:
मछली ही है न ! कौन-सी न पूछियेगा ! रोहू तो नहीं !
१. डोल्फिन
२. स्टार फिश
३. सील मछली..
अब इन तीनों में से कोई एक ज़रूर है.... final तीसरा ही समझिएगा...
मच्छी नहीं है !
अगर यह इतनी छोटी न होती तो मैं कहता यह डॉल्फिन है।
डॉल्फिन के बच्चे - उत्तर भारत की नदियों वाले।
दिख तो मच्छली रही है......पर कौन सी पता नही..सील
हिमांशु जी ने बता तो दिया आप ने जितना पुछा वो उतना ही जबाब है
Blind dolphin? गांगेय सांइस?
यह मत कहियेगा कि यह गेंजेस् डॉलफिन है।
kite fish...think so..
मछली है जी!!
श्री रुप चन्द्र शास्त्री जी
-शत शत नमन एवं हार्दिक स्वागत अभिनन्दन-
आपके आने से यह मंच गौरवान्वित हुआ है.
आप को पहेली मंच से आने वाले नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ.
आराम से तसल्ली से जबाब दें, ढूंढते चलिये.
.
.
.
Gangetic Dolphin लग रही है।
अनुराग जी ठीक लग रहे हैं. लेकिन और भी सोचना होगा.
sole/flat fish?
बिहार की भाषा में ये बोवारी मछली कहलाती है !!
Post a Comment