Friday 22 April 2011

शहर में मोर नाचा सबने देखा!

यह कहावत तो सभी ने सुनी होगी कि जंगल में मोर नाचा किसने देखा? मतलब जो समृद्धता ,ख्याति ,प्रदर्शन प्रत्यक्ष न हो उसके होने न होने से फर्क ही क्या  पड़ता है ....मगर जमाना अब बदल गया है अब जंगल में नहीं मोर शहर में नाच रहे हैं ....हाथ कंगन को आरसी क्या ? आप खुद इस वीडियो में देख लीजिये! मगर यह अनहोनी हुयी तो क्यों ? क्या मोर यह ताने सुनते सुनते थक गया कि उसका जंगल में नाचना मनुष्यों को रास नहीं आ रहा और उसने शहर की राह पकड़ ली ...मगर गीदड़ की मौत वाले रास्ते पर नहीं बल्कि लोगों को अपने मनभावन नृत्य से लुभाने के अभियान पर ..यह मोर इन दिनों बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के समीप  शहर में ही लोगों को अपने नृत्य से लुभा रहा है ...अब तो नर नारियां ही उसकी संगिनियाँ हैं जिन्हें देखते ही इस पक्षी का भी  मन मयूर मानो नाच हो उठता है और वह झूम उठता  है.

 पशु पक्षियों के प्राकृतिक रहवास -पर्यावास को मनुष्य ने तहस नहस कर डाला है ...यहाँ तक कि उनका पलायन शहरों की ओर  हो चला है ..कितने पक्षी अब शहरों को ही अपना प्राकृतिक वास बनाने में लग गए हैं -मोर भी ऐसा ही एक बेसहारा बिचारा पक्षी है जो मनाव आबादी के निकट  रहने की चाह में शहर की सड़कों पर चहलकदमी करने आ  पहुंचा है ....कहते हैं इनके नवजातों के दिमाग में मनुष्यों की छवियों की ऐसी    इमप्रिन्टिंग हो रही है कि वे इन्हे अपने जोड़े के रूप में भी देख रहे हैं -लिहाजा उनका सामीप्य पाने को अपना मशहूर कोर्टशिप प्रदर्शन भी करने से नहीं चूक रहे -क्या जाने किसी 'मनुष्य मोरिनी' का दिल आ ही जाय इन अदाओं पर :) 
अपने राष्ट्रीय पक्षी की इस अदा पर  मेरा दिल तो आ गया अब आपकी बारी है- (वीडिओ सौजन्य:प्रशांत शुक्ला )

10 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

मोर का नृत्य तो हम सबको भाता है। अब तो शहर में ही मोर का नृत्य देखना पड़ेगा।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

क्या खूब नृत्य कर रहे हैं, मोर महाराज...

डा० अमर कुमार said...


कउनो इच्छाधारी जीव का चक्कर-वक्कर तो नहीं है, पँडित जी । जरा ठीक से बिचरवा लीहौ, नहिं त पता लगे घरहिंन माँ सेंध लगिगा !

Darshan Lal Baweja said...

चिंताजनक...

राज भाटिय़ा said...

अजी यह मोर कोन सी पार्टी का हे यह जरुर बता दे

देवेन्द्र पाण्डेय said...

मेरे घर के इर्द-गिर्द मोर-मोरनी रोज धमाल मचाते हैं।

Akanksha Yadav said...

खूबसूरत नृत्य, पर वाकई अब दिखता ही कहाँ है.

योगेन्द्र मौदगिल said...

क्या अदा क्या जलवे तेरे.... मोर
लिखना चाहता था कुछ,
पर लिख गया कुछ और....
खैर...
साधुवाद...

virendra sharma said...

"KAAT DIYE SAB PED TO FIR KYON DHOONDHEN CHHAANV "
yahi hashr honaa hai paryaavaran vinaash kaa -
Taajmahal kee deh pe ,dekh rhaa hoon daag ,
sangmarmar kee deh par kainsar kaa ek baag .
The root cause of environmental decay is the so called economic growth and its causetive ajents ."HABITATS ARE DECAYING "Only India Habitat Centre is left behind for seminarians .
veerubhai .

Richa P Madhwani said...

mor par geet yaad aa raha hai