Science could just be a fun and discourse of a very high intellectual order.Besides, it could be a savior of humanity as well by eradicating a lot of superstitious and superfluous things from our society which are hampering our march towards peace and prosperity. Let us join hands to move towards establishing a scientific culture........a brave new world.....!
Sunday 10 May 2009
क्या आप इस चिडिया को पहचानने में मेरी मदद करेंगें ?
ऊपर का चित्र एक हतभाग्य पक्षी का है ! इसे सातवीं क्लास में पढने वाली मेरी भतीजी स्वस्तिका ने आज ही मेल से भेजा है -उसने फोन करके भी पूछा है यह कौन सी चिडिया है ! उसने बताया की यह चिडिया गाँव के घर के बरामदे में अचानक आकर गिरी और तुंरत ही ईश्वर को प्यारी हो गयी !
क्या आप इस चिडिया को पहचानने में मेरी मदद करेंगें ? मुझे स्वस्तिका को बताना है जो मेरे फोन का इंतजार कर रही है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
30 comments:
मैं इस पोस्ट को
मानस के मोती
के सम्मानित सदस्यों
के पास प्रेषित कर
रहा हूं।
एक भूरे रंग पंखो वाला परन्तु कुछ लम्बी काली पूँछ लिए कौव्वे जैसा पक्षी आपने देखा होगा. उसकी आवाज़ तो हमने सुनी नहीं है परन्तु हमारे घर में आते हैं. इसे केरल में चकोरी कहते हैं. इसी की एक प्रजाति spotted भी होती है. यह वही है और हमने कई बार देखी है.
केरल में चेम्बोत कहते हैं.
मुझे तो तीतर लग रहा है। शायद।
मुझे लगता है कि केरल में जिस पक्षी को पुळ्ळ कहा जाता है यह वही है. यदि मेरा अनुमान सही है तो यह एक विरल पक्षी है. किसी बडे बूढे से पूछता हूँ.
सस्नेह -- शास्त्री
देखने में Peregrine Falcon लगने वाला यह पक्षी Falconidae परिवार का महसूस होता है।
नहीं तो partridge परिवार
हम इस ज्ञान में बिलकुल शून्य हैं। वैसे ऐसी चिड़िया हमने देखी ही नहीं कभी।
पहली ही नज़र में मुझे यह पक्षी चकोर लग रहा है.ऐसा सा पक्षी अक्सर बचपन में देखा करते थे.उसे सब चकोर ही कहते हे.
कौवा देखा,कोयल देखा,कभी नही देखा ऐसा,
पक्का नही,मगर मुझको कुछ लगता है,तितर जैसा.
स्योर नही हूँ,इस बारे मे,ऐसा कहता ये दिल है,
इसलिए इस पक्षी की पहचान बड़ी ही मुश्किल है.
ईश्वर इस चिड़िया की आत्मा को शांति दे. बताईये, ऐन मदर्स डे पर चल बसी. ईश्वर की मरजी के आगे किसकी चली है. ब्राह्मण के द्वार पर दम निकला है, स्वर्ग ही जायेगी, इतना संतोष है.
कहीं यह Cactus Wren तो नहीं?
बुलबुल की फेमली की है.
चिड़िया हमने देखी ही नहीं कभी!!
यह वूडकटर तो नही?
रामराम.
Its female koel.....???
कोयल?
बहुत पहले देखा था इस पक्षी को ..अब याद नहीं क्या नाम था इसका दिल्ली में तो अब कबूतर उनकी कोवे हो दिखते हैं अधिक :(
इन दिनों आदमी की पहचान कर पाना मुश्किल है..
आप पक्षी पहचानने को कह रहे हैं.....???
दुर्भाग्यवश पक्षियों के बारे में मेरा ज्ञान लगभग शून्य ही है। इसलिए इस विषय में कुछ भी कहने में अस्मर्थ हूँ।
मादा कोयल!
No Idea ! :(
हमें प्रतीक्षा है कि कोई विद्वजन इस शव की शिनाख्त कर पाए।
बाकी समीरभाई की एनालॉजी इस वैज्ञानिक ब्लॉग पर खूब जम रही है..; हमारे पड़ोसी देश की स्वात घाटी में खूब ब्राह्मणों की जरूरत है कुछ निर्यात कर दें क्या :)
पाबला साहब ने जो बताया कि यह
Peregrine Falcon लगने वाला यह पक्षी Falconidae परिवार का महसूस होता है, तो मैंने थोड़ी गूगल में जांच पड़ताल की। मुझे लगा कि Falconidae मांसाहारी है और जो पक्षी की तस्वीर है, उसकी चोंच मांसाहार के उपयुक्त नहीं है। इसलिए यह Falconidae हो, इसमें शक है। यही बात partridge पर लागू होती है, उसकी पूंछ में पंख इतने ज्यादा नहीं दिखे, इसलिए मैं partridge के भी पक्ष में नहीं हूं। वैसे मैं अपनी राय बता रहा हूं। मैं पक्षियों के मामले में शून्य हूं, इसलिए न ही पाबला जी और न ही आप इसे गंभीरता से लें। वैसे मैं कोशिश कर रहा हूं कि इससे मिलती-जुलती कोई और जानकारी मिल जाये, तो मैं कोशिश करूंगा कि जल्द से जल्द इसे आप तक पहुंचा दूं।
भइया जी इस जीव को तीतर नाम से संबोधित किया जाता है.....ईश्वर इसकी आत्मा को शांति दे.....
Chidimaaron ki kami nahi bandhu..
ye poore desh me paye jaate hai...
Bichari Chidiya....
आपने बच्चों की बात का सम्मान किया बहुत ही बड़ी बात है और एक मंच पर रखकर उनकी सहायता करना आपका वात्सल्य दर्शाता है।
पक्षी शायद कोयल है।
यह तो पक्का मादा कोयल है .
मादा कोयल
Yah female cuckoo hi hai. Yaane Mada Koel!!
Is answer ko lock kar lijiye.
kala titar.
कोई आइडिया नहीं ..
Post a Comment