Sunday 10 May 2009

क्या आप इस चिडिया को पहचानने में मेरी मदद करेंगें ?


ऊपर का चित्र एक हतभाग्य पक्षी का है ! इसे सातवीं क्लास में पढने वाली मेरी भतीजी स्वस्तिका ने आज ही मेल से भेजा है -उसने फोन करके भी पूछा है यह कौन सी चिडिया है ! उसने बताया की यह चिडिया गाँव के घर के बरामदे में अचानक आकर गिरी और तुंरत ही ईश्वर को प्यारी हो गयी !
क्या आप इस चिडिया को पहचानने में मेरी मदद करेंगें ? मुझे स्वस्तिका को बताना है जो मेरे फोन का इंतजार कर रही है !

30 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

मैं इस पोस्‍ट को
मानस के मोती
के सम्‍मानित सदस्‍यों
के पास प्रेषित कर
रहा हूं।

P.N. Subramanian said...

एक भूरे रंग पंखो वाला परन्तु कुछ लम्बी काली पूँछ लिए कौव्वे जैसा पक्षी आपने देखा होगा. उसकी आवाज़ तो हमने सुनी नहीं है परन्तु हमारे घर में आते हैं. इसे केरल में चकोरी कहते हैं. इसी की एक प्रजाति spotted भी होती है. यह वही है और हमने कई बार देखी है.

P.N. Subramanian said...

केरल में चेम्बोत कहते हैं.

PREETI BARTHWAL said...

मुझे तो तीतर लग रहा है। शायद।

Shastri JC Philip said...

मुझे लगता है कि केरल में जिस पक्षी को पुळ्ळ कहा जाता है यह वही है. यदि मेरा अनुमान सही है तो यह एक विरल पक्षी है. किसी बडे बूढे से पूछता हूँ.

सस्नेह -- शास्त्री

Anonymous said...

देखने में Peregrine Falcon लगने वाला यह पक्षी Falconidae परिवार का महसूस होता है।

नहीं तो partridge परिवार

दिनेशराय द्विवेदी said...

हम इस ज्ञान में बिलकुल शून्य हैं। वैसे ऐसी चिड़िया हमने देखी ही नहीं कभी।

Alpana Verma said...

पहली ही नज़र में मुझे यह पक्षी चकोर लग रहा है.ऐसा सा पक्षी अक्सर बचपन में देखा करते थे.उसे सब चकोर ही कहते हे.

विनोद कुमार पांडेय said...

कौवा देखा,कोयल देखा,कभी नही देखा ऐसा,
पक्का नही,मगर मुझको कुछ लगता है,तितर जैसा.

स्योर नही हूँ,इस बारे मे,ऐसा कहता ये दिल है,
इसलिए इस पक्षी की पहचान बड़ी ही मुश्किल है.

Udan Tashtari said...

ईश्वर इस चिड़िया की आत्मा को शांति दे. बताईये, ऐन मदर्स डे पर चल बसी. ईश्वर की मरजी के आगे किसकी चली है. ब्राह्मण के द्वार पर दम निकला है, स्वर्ग ही जायेगी, इतना संतोष है.

कहीं यह Cactus Wren तो नहीं?

Udan Tashtari said...

बुलबुल की फेमली की है.

प्रवीण त्रिवेदी said...

चिड़िया हमने देखी ही नहीं कभी!!

ताऊ रामपुरिया said...

यह वूडकटर तो नही?

रामराम.

pragya...The Insight said...

Its female koel.....???

संजय बेंगाणी said...

कोयल?

रंजू भाटिया said...

बहुत पहले देखा था इस पक्षी को ..अब याद नहीं क्या नाम था इसका दिल्ली में तो अब कबूतर उनकी कोवे हो दिखते हैं अधिक :(

cartoonist ABHISHEK said...

इन दिनों आदमी की पहचान कर पाना मुश्किल है..
आप पक्षी पहचानने को कह रहे हैं.....???

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

दुर्भाग्‍यवश पक्षियों के बारे में मेरा ज्ञान लगभग शून्‍य ही है। इसलिए इस विषय में कुछ भी कहने में अस्‍मर्थ हूँ।

अभय तिवारी said...

मादा कोयल!

Abhishek Ojha said...

No Idea ! :(

मसिजीवी said...

हमें प्रतीक्षा है कि कोई विद्वजन इस शव की शिनाख्‍त कर पाए।

बाकी समीरभाई की एनालॉजी इस वैज्ञानिक ब्‍लॉग पर खूब जम रही है..; हमारे पड़ोसी देश की स्‍वात घाटी में खूब ब्रा‍ह्मणों की जरूरत है कुछ निर्यात कर दें क्‍या :)

नदीम अख़्तर said...

पाबला साहब ने जो बताया कि यह
Peregrine Falcon लगने वाला यह पक्षी Falconidae परिवार का महसूस होता है, तो मैंने थोड़ी गूगल में जांच पड़ताल की। मुझे लगा कि Falconidae मांसाहारी है और जो पक्षी की तस्वीर है, उसकी चोंच मांसाहार के उपयुक्त नहीं है। इसलिए यह Falconidae हो, इसमें शक है। यही बात partridge पर लागू होती है, उसकी पूंछ में पंख इतने ज्यादा नहीं दिखे, इसलिए मैं partridge के भी पक्ष में नहीं हूं। वैसे मैं अपनी राय बता रहा हूं। मैं पक्षियों के मामले में शून्य हूं, इसलिए न ही पाबला जी और न ही आप इसे गंभीरता से लें। वैसे मैं कोशिश कर रहा हूं कि इससे मिलती-जुलती कोई और जानकारी मिल जाये, तो मैं कोशिश करूंगा कि जल्द से जल्द इसे आप तक पहुंचा दूं।

Unknown said...

भइया जी इस जीव को तीतर नाम से संबोधित किया जाता है.....ईश्वर इसकी आत्मा को शांति दे.....

योगेन्द्र मौदगिल said...

Chidimaaron ki kami nahi bandhu..
ye poore desh me paye jaate hai...

Bichari Chidiya....

विवेक रस्तोगी said...

आपने बच्चों की बात का सम्मान किया बहुत ही बड़ी बात है और एक मंच पर रखकर उनकी सहायता करना आपका वात्सल्य दर्शाता है।
पक्षी शायद कोयल है।

डॉ. मनोज मिश्र said...

यह तो पक्का मादा कोयल है .

Alpana Verma said...

मादा कोयल

Udan Tashtari said...

Yah female cuckoo hi hai. Yaane Mada Koel!!

Is answer ko lock kar lijiye.

L.Goswami said...

kala titar.

शेफाली पाण्डे said...

कोई आइडिया नहीं ..